Thursday, December 8, 2011

!!!....समोसे...!!!

एक सॉफ्टवेर कम्पनी के कर्मचारियों को एक दिन ऑफिस में बड़ी देर हो गयी ...सबको खूब भूख लग रही थी ...बॉस के पेट में भी चूहे दौड़ रहे थे और कर्मचारियों के पेट में भी ...यह फैसला किया गया की समोसे मँगाए जायें ..... सबके मुंह में पानी आ रहा था ... सब चाहते थे के जल्द से जल्द समोसे आ जायें तो वे चटखारे लेकर खाएं ......एक कर्मचारी ने ऑफिस के चपरासी से कहा के वह बगल के बाज़ार से समोसे ले आये .....चपरासी जा ही रहा था के डेस्क इंचार्ज ने रोक दिया ... वह अपने मातहत कर्मचारी को झिड़कते हुए कहने लगा , "तुम भी पुराने ज़माने के आदमी के तरह बर्ताव कर रहे हो ... चपरासी को दौडाने की क्या जरुरत है ? वह पहले बाज़ार जायेगा,फिर लौट कर आएगा ....इससे अच्छा है कि एक रेस्तरां में फोन लगाकर आर्डर दे दो, तो जल्दी डिलेवरी हो जायेगी ......कर्मचारी ने सोचा, वाकई यह समझदारी की बात है .......तभी तो डेस्क इंचार्ज है .....अब रेस्तरां का नंबर खोजा जाने लगा ... काफी ढूँढने के बाद फोन दायेरेक्ट्री मिली ... लेकिन उसमे पास वाले रेस्तरां का नम्बर नहीं था ....आखिर एक दूर के रेस्तरां का नम्बर लगाया जाने लगा ... इतने में कम्पनी का बॉस वहां पहुँच गया
जब पता चला कि समोसे मंगाने के लिए फोन लगाया जा रहा है .....तो उसने फोन करने से रोक दिया .....बॉस कहने लगा , 'हम साफ्ट वेयर कम्पनी के लोग हैं .....हमें सबसे उन्नत तकनीकी यानी इन्टरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए '......अब समोसों का आर्डर देने के लिए इन्टरनेट पर शहर के ऐसे रेस्तरां का नाम सर्च किया जाने लगा , जो नेट के जरिये आर्डर लेता हो ......
आखिरकार एक ऐसा रेस्तरां मिल ही गया ... जब कर्मचारी उसकी वेब साईट के होमपेज पर पंहुचे, तो वहां आर्डर देने के लिए पहले रजिस्टर्ड होने का नियम था ........कर्मचारियों ने मिलजुल कर लम्बा चौडा रजिस्ट्र्रेशन फार्म भरा और उसे सेंड कर दिया ......उन लोगों ने राहत की सांस ली कि चलो, अंततः अब आर्डर तो दिया जा सकेगा ..... कुछ पलों के बाद उनके कम्प्यूटर की स्क्रीन पर मेसेज आया - 'आपके रजिस्ट्रेशन फार्म की जाँच की जा रही है ...आप तीन घंटे के बाद अपना आर्डर दे सकेंगे ...'
हा हा हा हा हा ......बेचारे भूख से बेहाल कर्मचारी .......

!!!..सबक ....!!!
-----------------
जरुरी नहीं कि सबसे उन्नत तकनीकी ही सबसे अच्छा तरीका भी हो .....आपके लिए कौन सा माध्यम सबसे अच्छा होगा , यह जरुरत और परिस्थिति पर निर्भर करता है ......

Wednesday, April 6, 2011

Earn Through mGinger

Please follow this link and register.


http://mGinger.com/index.jsp?inviteId=770608
http://mGinger.com/index.jsp?inviteId=amardeep.aryan
http://mGinger.com/index.jsp?inviteId=9934719251

Wednesday, March 30, 2011

My personal website

I have launch my own personal website.

Please visit my website and get feedback to me.

Website: http://amardeep.isgreat.org

Saturday, October 9, 2010

Hello

Hi.............................................